सच्चाई यह है कि ट्रस्ट की ज़्यादातर ज़िम्मेदारी इन्हीं ट्रस्टी पे है । हर ज़िला के ट्रस्टी एक तरफ़ तो CORE COMMITTEE के ज़रिये हर गाँव और हर मोहल्ले से जुड़े होंगे तो दूसरी तरफ़ वोह अपने ज़िले के मसायल को Central Trustees के सामने उठाएँगे । Finance control, Corruption control पुरा का पुरा Trustees के अखितयार में होगा ।
President of the Trust ज़्यादा तर अपना वक़्त Medical & Education Services की Quality Assurance पे और ट्रस्ट की खिदमात को बढ़ाने में देगा। वैसे उसकी Monitoring & Supervisions ट्रस्ट और ट्रस्टी के हर काम पे होगा ।