Frequently Asked Questions

HESIFOM stands for Health, Education and Small Industries job For Mankind.
HESIFOM एक ग़ैर सयासी तंजीम है। यह बुनियादी तौर पर एक सामाजिक संगठन है जो सेहत, तालीम और रोज़गार के मैदान में Muslim Minority Institution के तौर पर काम करते हुए लोगों को अच्छे मौक़े मुहैया कराएगी ।
चूँकि इस तंजीम का सबसे अहम काम आम लोगों के लिए Low Cost Quality Health Services को आम करना है, लिहाज़ा मेरे बाद जो भी सदर होगा, उसके लिए दर्ज जेल शराएत जरूरी हैं-
  1. उसका MBBS डाक्टर होना ज़रूरी है। AYUSH या किसी दूसरी डिग्री वाले डॉक्टर इसके eligible candidate नहीं होंगे ।
  2. दूसरे ट्रस्टी की सारी शर्तें मौजूद हों।
  3. सदर बनने से पहले उसकी जो भी माली हालत हो उससे वोह पूरी तरह satisfied हो और वोह ट्रस्ट से किसी तरह की salary या incentive या और कोई आमदनी की उम्मीद न रखते हों । हाँ , अगर ट्रस्टी किसी ख़ास हालत में उसे कोई incentive देना चाहें तो वोह ऐसा कर सकते हैं बशर्ते कि यह बात कम से कम 2/3rd Trustees को मंज़ूर हो ।
Registered Trustees के अलावा HESIFOM Trust में हर ज़िला में कुछ Opted Trustees होंगे जो कुछ ख़ास खूबी रखते हों-
  1. इमानदार इंसान हों यानी किसी बड़ी बदउनवानी, लड़ाई झगड़ा, केस मुक़दमा वग़ैरह की कोई तारीख़ न हो ।
  2. इंसानी हमदर्दी और ख़िदमत ए खल्क का जज़्बा रखते हों और ज़रूरत पड़ने पर वक़्त/माल/दोनों ख़र्च करने के लिए हमेशा तैयार हों ।
  3. थोड़ा बहुत पढ़े लिखे हों यानी किसी भी issue को ठीक से समझने की सलाहियत रखते हों ।
  4. किसी खास जाती मक़सद के लिए ट्रस्ट से जुड़ने की नीयत न हो ।
  5. कोई political association/ ambition न हो । अगर ट्रस्टी बनने के बाद किसी सयासी पार्टी से जुड़ते हैं तो उन्हें ट्रस्टी से resign करना होगा वरना बर्खास्त होना पड़ेगा ।

सच्चाई यह है कि ट्रस्ट की ज़्यादातर ज़िम्मेदारी इन्हीं ट्रस्टी पे है । हर ज़िला के ट्रस्टी एक तरफ़ तो CORE COMMITTEE के ज़रिये हर गाँव और हर मोहल्ले से जुड़े होंगे तो दूसरी तरफ़ वोह अपने ज़िले के मसायल को Central Trustees के सामने उठाएँगे । Finance control, Corruption control पुरा का पुरा Trustees के अखितयार में होगा ।

President of the Trust ज़्यादा तर अपना वक़्त Medical & Education Services की Quality Assurance पे और ट्रस्ट की खिदमात को बढ़ाने में देगा। वैसे उसकी Monitoring & Supervisions ट्रस्ट और ट्रस्टी के हर काम पे होगा ।

इसके लिए मैं ने कई उपाय सोचा है ।
  1. आम तौर पर कोई भी ट्रस्ट पाँच या दस लोगों के ज़रिया चलाया जाता है । मैं ने Transparency बढ़ाने के लिए इसका दायरा बढ़ाया है और हर ज़िले से कुछ अच्छे लोगों को Opted Trustees और हर गाँव/मोहल्ले में Core committee बनाने की कोशिश की है ।
  2. HESIFOM Trust में both external and internal audit का नेजाम नाफिज किया जाएगा ।
  3. इसके financial status को Daily/Weekly/Monthly ज़रूर अपडेट किया जाएगा ।
  4. कोई भी बड़े amount का withdrawal सिर्फ़ और सिर्फ़ चेक से रखा गया है और चेक इशू होने के process को थोड़ा Complex बनाया गया है ।
  5. हमलोग इस बात की पूरी कोशिश में लगे हैं कि हमारे इस MISSION से ज़्यादा से ज़्यादा Experts जुड़ें जिनकी expertise हमारे systems को बेहतर बनाने में भरपूर मददगार साबित हो ।